अमरोहा, सितम्बर 27 -- हसनपुर, संवाददाता। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने शुक्रवार को मोहल्ला लाल बाग में खंभे पर लगे आई लव मोहम्मद लिखे बैनर को मुस्लिम समाज के लोगों को समझाकर उतरवा दिया। हिदायत दी कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी धार्मिक बोर्ड या बैनर लगाना गैर कानूनी है। जुमे की नमाज पर शांति-व्यवस्था को लेकर एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी, सीओ दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पुलिस दोपहर में नगर के मोहल्ला लाल बाग में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक खंभे पर आई लव मोहम्मद लिखा बैनर टंगा देखकर माथा ठनक गया। मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर समझाया गया। अफसरों ने समझाया कि कोई भी धार्मिक बैनर या स्लोगन आदि सार्वजनिक स्थल पर नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने खुद बैनर हटा लिया। एसडीएम ने बताया कि नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। खंभे पर लगे धार्मि...