लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने नगर में स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का जायजा लिया और वहां ठहरे जरूरतमंदों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानी। एसपी संकल्प शर्मा ने रैन बसेरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी के दौरान जरूरतमंदों की सुरक्षा व सहायता पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम-एसपी ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित मा...