मेरठ, अगस्त 2 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत तीन अफसरों की टीम ने नगर के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात शिक्षकों से स्कूल भवनों की पूरी जानकारी ली। इसके अलावा यहां पढ़ रहे बच्चे सुरक्षित रहे, इस पर गहन मंथन किया। टीम ने तहसील रोड के निकट पुराने भवन में चल रहे राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल को तहसील रोड स्थित प्राइमरी पाठशाला के रिक्त हुए भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। जल्द ही इस बाबत जिला पंचायत मेरठ को पत्र जारी कर दिया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार और जिला समन्वयक (निर्माण) हरेन्द्र शर्मा कालोनी प्रीतनगर प्राथमिक विद्यालय नं. तीन कम्पोजिट नगर क्षेत्र में पहुंचे। यहां इन्होंने टोंटी से बह रहे पानी को ठीक कराने के आदेश मुख्य अध्यापक जमाल कामिल को दिये। अपने सामने ...