भभुआ, मार्च 18 -- डीएम के निर्देश पर पहुंचे अफसरों के दल ने वनवासी महिलाओं से की पूछताछ मोबाइल में फोटो दिखाने पर कहा, इसी व्यक्ति ने आवास योजना के लिए ली है राशि (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। डीएम सावन कुमार के निर्देश मंगलवार को जिला मुख्यालय से अफसरों की टीम डुमरावां पंचायत पहुंची और पिपरा, बड़ाप, बाहादाग, डुमरावां गांव के लोगों से आवास योजना का लाभ देने के बदले एक से दो हजार रुपए लेने की शिकायत की जांच की। अफसरों की टीम में डीडीसी ज्ञान प्रकाश, मनरेगा के डीपीओ संजय प्रकाश, बीडीओ कुंदन कुमार, प्रोग्राम अफसर संजय कुमार आदि शामिल थे। डुमरावां पंचायत के वार्ड एक के सदस्य व अन्य लोगों ने आवास सहायक द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए निबंधन करने पर पैसे लिए जाने की शिकायत डीएम से की गई थी। अफसरों की टीम के बुलाने पर पहुंची बहादाग की कबूतरी कुं...