लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की उदासीनता के चलते फरियादियों का भी मोहभंग हो चला है। जनवाई करते पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सातभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने और फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक निस्तारण न करने पर डीएम खीरी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को समाधान दिवस में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मिलित होकर जनसुनवाई करते समय पशुपालन विभाग, बाल विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और पसगवां कोतवाली निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम खीरी को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...