पटना, नवम्बर 28 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह अचानक पटना स्थित मुख्य सचिवालय पहुंच गए। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम ने सभी अफसरों और कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने को कहा। साथ ही सभी परियोजना और अन्य कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को अनुशासन में रहने की हिदायत भी दी। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश लगातार सक्रिय हैं, गुरुवार को उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की थी। सीएम नीतीश ने मुख्य सचिवालय के औचक निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं और कार्य पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय पर आकर बेहतर ढंग...