चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी विकास खंडों के पंचायत सहायकों से किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को ग्राम सचिवालयों को पूर्ण रूप से सक्रिय करने की नसीहत दी। साथ ही शासन के मंशानुसार कार्य करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह 100-100 पंचायत सहायकों से बीसी के माध्यम से उनके किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने वीडियो कांफ्रंस के जरिए पंचायत सहायकों से उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों, पंचायत भवन में उपकरण की उपलब्धता, रजिस्टर की उपलब्धता, जनकल्याण योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने, प्रचार-प्रसार पंचायत भवन को सक्रिय करने, ग्राम सचिवालय से भुगतान, इन्टरनेट, बिज...