प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए 28 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है। इस प्रोजेक्ट के तहत नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, पुराने तार व उपकरण बदले जाएंगे और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। काम शुरू होने से पहले ही विभाग ने इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अभियंताओं और तकनीकी टीम को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को हाईडिल कॉलोनी स्थित सभागार में मेसर्स इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अभियंता राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह व आशीष कुमार सिन्हा, अधिशासी अभियंता संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा अवर अभियंता और कार्यदायी संस्थाओं के तकनीकी प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इंजीनियर भरत स...