रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के आईपीएस डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव राज्य में भविष्य के अफसरों को गढ़ने में लगे हैं। यूट्यूब चैनल डीएसपी की पाठशाला के जरिए वह नि:शुल्क तैयारी कराते हैं। जेपीएससी के 376 अभ्यर्थियों को लगातार 26 दिनों तक उन्होंने मॉक इंटरव्यू कराया, शुक्रवार को जेपीएससी के परिणाम जारी हुए तो इसमें 140 परीक्षार्थी सफल हुए। विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अंतिम परिणामों में झारखंड प्रशासनिक सेवा में 87 व पुलिस सेवा में 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। टॉप 10 में शामिल चार अभ्यर्थी भी विकास श्रीवास्तव के छात्र रहे हैं। टॉपर आशीष अक्षत व सेकेंड टॉपर अभय कुजूर भी डीएसपी विकास श्रीवास्तव के छात्र रहे हैं। कईयों की रही भागीदारी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि डीएसपी की पाठशाला के जरिए रोजाना एक-एक विषयों पर छात्...