अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अधिकारियों के सीयूजी नबंर नहीं उठना। यह शिकायत अक्सर सुनने को मिलती है। कमिश्नर अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह ने मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों के सीयूजी नंबर मिलवाकर पड़ताल कराई। जिसमें कई अधिकारियों के नंबर रिसीव नहीं हुए। वहीं लैण्डलाइन नंबर भी अक्रियाशील पाए गए। कमिश्नर ने इस पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी सीयूजी नंबर रिसीव करने के साथ ही फोन लाइनें सक्रिय रखें। कमिश्नर ने मण्डल के चारों जिले अलीगढ़, एटा, कासगंज एवं हाथरस के अधिकारियों को कार्य प्रवृत्ति एवं जन सुनवाई में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनों किए गए आकस्मिक निरीक्षण में कई कार्यालयों की लैण्डलाइन सेवाएं अक्रियाशील पाई गईं और कई अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव न करने की शिकायतें मिलीं।...