देहरादून, जुलाई 15 -- दून में मानसून के दौरान जल भराव की समस्याओं को लेकर अफसरों के रवैये पर विधायक खजानदास ने अफसरों के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल निगम, स्मार्ट सिटी और सिंचाई विभाग के अफसरों को जनता और विकास के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया छोड़ने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अफसरों को उनकी लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। राजपुर रोड विधायक खजानदास ने अफसरों के साथ शहर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। खासतौर पर सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में लोक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी और सिंचाई विभाग की ओर से कई नालों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रिंस चौक से आगे नालों का आउटफाल न होने के कारण...