रांची, अक्टूबर 9 -- शुभम किशोर रांची। रांची समाहरणालय भवन में लगी बहुत सी लिफ्ट दिनोंदिन जर्जर होती जा रही हैं। यहां लगी कुल 16 लिफ्ट में से आठ लिफ्ट पिछले लंबे समय से खराब पड़ी हैं। हालात ऐसे हैं कि हर दिन यहां आने वाले हजारों लोगों का बोझ केवल 6 लिफ्टें ही उठा रही हैं। ऐसे में किसी भी फ्लोर पर जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाहरणालय भवन का निर्माण वर्ष 2009 में हुआ था। लेकिन इसके कुछ वर्ष बाद से ही लिफ्टें खराब होनी शुरू हो गईं। अब हालात ये हैं कि अधिकांश लिफ्टें बेकार पड़ी हैं। समाहरणालय परिसर के ब्लॉक-ए में कुल 8 लिफ्ट लगी हैं। इनमें से 5 ही चल रही हैं। यह ब्लॉक मुख्य रूप से अधिकारियों के लिए उपयोग में आता है। वहीं, ब्लॉक-बी में भी आठ लिफ्ट लगी हैं। लेकिन यहां सिर्फ एक ही लिफ्ट काम कर रही है और इसकी भी स्थिति ...