उन्नाव, अगस्त 12 -- उन्नाव। औद्योगिक ईकाईयों में अनुदानित यूरिया के प्रयोग करने की जांच की गई। जां पर जांच में इसका प्रयोग होता नहीं पाया गया। सोमवार को प्रमुख सचिव कृषि विभा के निर्देश पर औद्योगिक ईकाइयों में कैटल फीड, साबुन पेंट और प्लाईवुड के निर्माण में प्रयोग हो रही अनुदानित यूरिया की जांच की। उर्वरक निरीक्षक एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई। टीम में जिला कृषि अधिकारी शशांक व सहायक निदेशक उद्योग विभाग रियाजुद्दीन द्वारा मगरवारा, अकरमपुर, सहजनी, बत्तर क्षेत्र, उप कृषि निदेशक रविचंद्र प्रकाश, उपायुक्त उद्योग करुणा राय ने दही थान क्षेत्र स्थित कुल 06 औद्योगिक इकाइयों का गहन निरीक्षण किया। जिसमें किसी प्रकार की अनुदानित यूरिया का प्रयोग होता नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...