कौशाम्बी, मई 3 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षणों की शनिवार को सम्राट उदयन सभागार में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक-एक अधिकारी से निरीक्षण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों के लोगों को चिह्नित कर शून्य निर्धनता योजना में नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बीएचएसएनडी केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कुछ में वजन मशीन एवं किट आदि उपलब्ध नहीं पाई गई है। कुछ केंद्रों में पंखा, टेबुल एवं कुर्सी आदि नहीं है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को दो दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कई केंद्रों पर सैम/मैम बच्चे एक भी नही पाए गए, गलत फीडिंग की गई थी। कुछ जगहों पर गर्भवती महिलाओं की कुछ जांचें नहीं की जा रहीं थी। उन्होंने ऐसे स्थानों को चिह्नित करते हुए द...