देहरादून, नवम्बर 26 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजधानी में सरकारी संपत्ति के अतिक्रमण मुक्त नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसम्पतियों को समयबद्ध अतिक्रमणमुक्त किया जाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने का प्रमाण पत्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्धारित समयसीमा पर कार्यवाही न होने पर वेतन रोकने व निलंबन की चेतावनी दी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी परिसम्पत्तियों को अतिक्रमण-मुक्त करने की प्रगति की 05वीं अन्तर्विभागीय समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस भी विभाग के अधीन सरकारी भूमि, भवन, मार्ग, नहर, कार्यालय परिसर अथवा अन्य परिसम्पत्तियों पर अवै...