चंदौली, मार्च 22 -- चंदौली। संवाददाता विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ आर जगत साईं की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की गई। इस दौरान कुछ विभागों की ओर से विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा, वन विभाग एवं एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों को योजनाओं में धीमी प्रगति पर जमकर फटकार लगाई। चेताया कि सभी विभाग अपने-अपने पैरामीटर्स पर बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रगति में तेजी लाने की नसीहत दी। फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने उप कृषि निर्देशक को कार्य प्लान बनाकर फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने की हिदायत दी। इस अवसर पर उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट में खराब श्रेणी में ...