कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम की अगुवाई में बुधवार को भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता डायट मैदान पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो उन्होंने सप्ताह भर का समय समस्याओं के निस्तारण के लिए मांगा। अफसरों के आश्वासन पर संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मान गए और अनिश्चित कालीन धरना नहीं दिया। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू द्वारा दिये जा रहे ज्ञापन में अधिकारी आश्वासन तो देते हैं पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी निराकरण नहीं करते। इसे लेकर सप्ताहभर पहले भाकियू जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने 27 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरने का ऐलान किया था। निर्धारित तिथि के अनुरूप बुधवार पूर्वान्ह भाकियू कार्यकर्ता मुख्यालय स्थित डायट मैदान में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। इसकी जानक...