पीलीभीत, मई 19 -- पूरनपुर, संवाददाता। रविवार की शाम को खेत में सिंचाई करने के दौरान बाघ के हमले से मारे गए ग्रामीण के मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में खुटार रेंजर के प्रति आक्रोश देखा गया। वन कर्मचारियों के न आने पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गांव के बाहर सड़क पर शव रख दिया और हंगामा करने लगे। देर रात तक परिजन हंगामा करते रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों के आश्वासन के बाद परिजन संतुष्ट हुए। तब शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की। इसके बाद भी खुटार रेंज से अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। रविवार की शाम गांव चतीपुर के रहने वाले राम प्रसाद 50 साल पर बाघ ने उसमें हमला कर दिया जब वह नहर किनारे अपने गन्ने के खेत में पानी लगा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और हो हल्ला करते हुए बाघ के कब्जे से राम ...