देवरिया, जुलाई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता अफसरों के आदेश पर ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी भारी पड़ रहे हैं। तैनाती ग्राम पंचायतों की जगह 105 सफाई कर्मी ब्लाकों से लेकर जिला मुख्यालय तक संबंद्ध हैं। सीडीओ के आदेश पर संबद्धता समाप्त करने को डीपीआरओ ने एडीओ पंचायतों को पत्र लिखा हैं। लेकिन संबद्धता बनाए रखने को सफाई कर्मी अफसरों पर दबाव डलवा रहे हैं। पहले भी कई बार संबद्धता समाप्ति करने का आदेश हो चुका हैं, लेकिन सफाई कर्मी कुछ दिन बाद पुराने जगह पर फिर जम जाते हैं। जनपद में 1850 राजस्व गांव तथा 1121 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई करने को 2124 सफाई कर्मी तैनात हैं। इनमें से बड़ी ग्राम पंचायतों में 2 से 3 सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है। शुरू में सफाई गांवों की साफ-सफाई कार्य में रूचि लेते रहे, लेकिन बाद में ब्लाक स...