फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर,संवाददाता। दोआबा के अफसरों की ओवरएक्टिंग सरकार की फजीहत करवाने में कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। राहुल गांधी के दौरे के बाद यह बात और साफ हो गई। जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के आने से चंद घंटे पहले एक वीडियो बयान जारी कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की गई। उसकी कलई राहुल के दौरे के बाद खुल कर सामने आ गई। किरकिरी होने पर भाजपा नेताओं ने मामले से पल्ला झाड़ सारा ठीकरा अफसरों पर फोड़ दिया है। अफसरों द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं की घेराबंदी कर सरकार की नजरों में नंबर बढ़ाने की जल्दी सरकार के लिये मुसीबत बन जा रही है। जो मामले दब जाएं वह भी अफसरों के अति सक्रियता के चलते चर्चा में आ जाते हैं और भाजपा सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर जाती है। जिले में हालिया तीन घटनांए हुईं। जिन घटनाओं की पूरे देश में चर्चा हुई ...