कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार व सोमवार को कौशाम्बी के लोगों से मुलाकात की और जिले का हाल जाना। सोमवार को मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज (फौजी) भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। नगर पालिका के विकास कार्य की जानकारी देते हुए सीएम को कई प्रस्ताव दिए। सीएम ने प्रस्तावों को गंभीरता से देखा और आश्वासन दिया कि विकास कार्य कराएं जाएंगे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कई अफसरों की शिकायत भी की। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...