फतेहपुर, मई 6 -- खखरेरू। तालाबी, बंजर व ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर प्रमुख मार्ग अवरूद्ध कर दिया। अफसरों से शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से बेखौफ होकर रातों रात टीनशेड डालकर भूमि कब्जा लिया। जिसके विरोध पर पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी से परिवार सहमा हुआ है। थाना क्षेत्र के पौली गांव निवासी पीड़ित दिलशाद ने बताया कि गांव किनारे स्थित पुश्तैनी भूमि के पास तालाब, बंजर व ग्रामसमाज की जमीन हैं। जिस पर गांव के ही आधा दर्जन दबंगो द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे प्रमुख मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है, कारणवश परिवार को निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मार्ग में पुश्तैनी भूमि का कुछ हिस्सा है, दबंगो द्वारा निकलने पर रोक लगाई जा रही है। विरोध करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे ...