फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। अफसरों के निर्देशों पर खरे न उतरने वाले सचिवों का वेतन रोके जाने की कार्रवाई हुई थी। विभिन्न कार्यो को पूरा कराने और वेतन का आर्डर होने के बाद भी वेतन बहाल नहीं हो सका है। एक सैकड़ा से अधिक सचिव रुका वेतन पाने के लिए दौड़ लगा रहे है। अफसरों को ज्ञापन देते हुए वेतन दिलाने व समस्याओं से अवगत कराया। विकास भवन में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने संयुक्त रुप से सीडीओ पवन कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा। बताया कि प्रत्येक ब्लॉकों के सचिवों का पूर्व में वेतन रोका गया था। कई माह का वेतन न मिलने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। भुगतान का आर्डर हो जाने के बाद भी वेतन बहाल नहीं किया गया। आरोप लगाया कि ब्लॉक से जिला तक मानसिक व आर्थिक शोषण किया जाता है। बताया कि वर्ष 2022 से लेकर अभी तक 109 सचिवों का एक से न...