रामपुर, दिसम्बर 24 -- सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना और राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को प्रकाश में आने पर गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाईं की है। वहीं एक वारन्टी को भी गिरफ्तार किया गया है। 19 नवंबर को खनन अधिकारी अमित रंजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिकारियों की लोकेशन को शेयर किया जाने के साथ ही बिना वैध प्रपत्रों के उप खनिज से भरें ओवर लोड वाहनों को निकलबाकर राजस्व की हानि कराई जाती थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके प्रकाश में आये दड़ियाल मुस्तहकम निवासी को भगतपुर तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाईं की गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक वारन्टी आरोपी नगर के मोहल्ल...