प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार ने नगर निगम को 15वें वित्त से मिलने वाला लगभग 35 करोड़ रुपये रोक दिया है। इस राशि से शहर के तमाम विकास कार्य कराए जा सकते थे। नगर निकाय निदेशालय ने पिछले महीने प्रदेश के कई नगर निगमों को 15वें वित्त से पांच अरब से अधिक राशि जारी करने का आदेश जारी किया। इस आदेश में प्रयागराज और लखनऊ नगर को फूटी कौड़ी नहीं दी गई है। राशि रोके जाने के कारण पर नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी मौन हैं। बताया जा रहा है कि बसवार प्लांट में डंप लाखों टन कूड़ा निस्तारण में लापरवाही से प्रयागराज नगर निगम की राशि रोकी गई। प्लांट में डंप कूड़ा महाकुम्भ के पहले निस्तारित करना था, लेकिन आज भी परिसर में कूड़े का पहाड़ देखा जा सकता है। प्लांट का कूड़ा निस्तारण के लिए दो एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, फिर भी समस्या जस की ...