लखनऊ, नवम्बर 20 -- जोनल अफसर से कर अधीक्षक बने अधिकारी बगावती मोड में दफ्तर ही नहीं जा रहे हैं अधिकारी, बाहर से निकल जा रहे हैं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम अफसरों की मनमर्जी और लापरवाही के कारण टैक्स वसूली चरमरा गई है। जोनल अफसर से कर अधीक्षक बनाए गए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप इनके जोनल अधिकारियों ने ही लगाए हैं। उनका कहना है कि यह दफ्तर में नहीं बैठ रहे हैं। न टैक्स वसूली कर रहे, और न ही जनता की फाइलें निस्तारित कर रहे। इससे निगम की आय गिर गई है। जनता के मकानों का कर निर्धारण और दाखिल खारिज प्रभावित हो रहा है। जोन 3 में कर अधीक्षक मनोज यादव पर गंभीर आरोप जोन 3 के कर अधीक्षक मनोज यादव पर सबसे गंभीर शिकायत सामने आई है। पीसीएस अधिकारी एवं जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने नगर आयुक्त को लिखित शिकायत भेजकर बताया कि मनोज यादव दफ्तर...