फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सोमवार को एक बालक पानी भरे गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के दौरान पाइप लाइन फटी। इसकी जलकल अधिकारियों द्वारा कोई खबर नहीं ली गई। क्षेत्रीय लोगों द्वारा जब इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की गई तब अधिकारी हरकत में आए। मामला कोटला रोड स्थित लोधीपुरम का बताया गया। सोमवार सुबह अचानक लोधीपुरम का रहने वाला एक बच्चा गड्ढे में गिर गया। बच्चे को गिरते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उसको बाहर निकाला। मौके पर मौजूद भाजपा नेता शिवकुमार राठौर ने तत्काल ही इसकी सूचना नगर आयुक्त को दी। नगर आयुक्त ने तत्कालीन कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद ही पाइप लाइन जोड़ने का कार्य शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...