लखनऊ, फरवरी 22 -- केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) का ब्लड स्टोरेज सेंटर अफसरों की लापरवाही के कारण शनिवार को बंद करना पड़ा। शासन प्रशासन में किरकिरी के बाद केजीएमयू प्रशासन ने बिना लाइसेंस रिनुअल चल रहे ब्लड स्टोरेज सेंटर को बंद कर दिया। इसका खामियाजा मरीज व तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के बजाए अफसर सेंटर बंद कर लीपापोती कर रहे हैं। आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने क्वीनमेरी में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अफसरों की लापरवाही उजागर की थी। उच्च अधिकारियों को अंधेरे में रखकर सेंटर का संचालन किया जा रहा था। मामला उजागर होने के बाद केजीएमयू अफसर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के बजाए लीपापोती कर रहे हैं। दोषियों को बचाने पर अमादा हैं। केजीएमयू के शताब्दी ब्लॉक में ब्लड बैंक स्थित है...