लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अफसरों की लापरवाही से विभिन्न परियोजनाओं पर 26 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और ये अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। लखनऊ में वर्ष 2008 में शूटिंग रेंज बनाने का काम नगर निगम द्वारा शुरू किया गया। 18.61 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद काम को रोक दिया गया। कैग की रिपोर्ट में जौहर विश्विवद्यालय रामपुर में स्थाई रूप से पंडाल बनाने पर मनमाने तरीके से 4.91 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। वर्ष 2017 में शुरू हुए इस काम को सत्ता बदलने पर रोक दिया गया। नगर पंचायत उस्का बाजार सिद्धार्थनगर ने जिला पंचायत की भूमि पर 63 दुकानें बनवा दी, जिससे 1.36 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। दुकानों का निर्माण कराने के लिए अगस्त 2015 में टेंडर निकाला गया और मई 2016 में 2.93 क...