पटना, अगस्त 7 -- बिहार प्रदेश मुखिया महासघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने आरोप लगाया कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण राज्य में मनरेगा योजना पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि इस रवैये से पंचायतें मनरेगा से अलग होंगी। 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थानों की समस्याओं और मांग पर प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मनरेगा का संचालन और भुगतान पंचायतों के माध्यम से हो। प्रशासनिक खर्च की राशि पंचायतों को सीधे दी जाए। ग्रामीण विकास मंत्री स्पष्ट करें कि मनरेगा मजदूरों का काम क्यों बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...