कन्नौज, मई 26 -- तालग्राम, संवाददाता। गलत इंजेक्शन से छात्रा की मौत के बाद अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग करने पर परिजनों पर पुलिस द्वारा लाठी भांजने का मामला शांत नहीं हो रहा है। वहीं राजनीतिक दलों का लगातार पीड़ित परिवार के घर का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम लाडो के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। लाडो के पीड़ित परिजन लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अफसरों पर बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे। किशोरी के पीड़ित पिता राजेश गुप्ता का कहना है कि वह अपनी मांग को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दोषी पुलिस अफसरों की बर्खास्तगी की मांग करेंगे। दरअसल 18 मई को...