फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- बिंदकी। नजूल की बेशकीमती भूमि पर जारी निर्माण ने निगहबान अफसरों पर सवाल उठने लगे हैं। नगर पालिका की बेपरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया से इमारत में दो मंजिला निर्माण का काम शुरू है। इस प्रकरण की शिकायत संज्ञान में है और जानकारी भी है। सत्ता का संरक्षण होने से प्रशासन तक हाथ पीछे खींचे हुए हैं। नतीजन भू माफियाओं का हौसला बुलंद है और निर्माण जारी है। कस्बा के फाटक बाजार के पास करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर तेजी के साथ काम जारी है। बाजार के अंदर रात के अंधेरे और दिन में निर्माण कार्य तेजी के साथ जारी है। निचले तल के निर्माण के दौरान नजूल की भूमि में अवैध निर्माण की शिकायत पर अफसर सख्त हुए थे। इसमें कार्रवाई के नाम पर जिम्मेदारों को निर्देश तक सीमित रहा। जबकि दूसरी तरफ बेशकीमती भूमि पर निर्माण जारी रहा। इससे नगर पालिका ही ...