पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पूरनपुर। बिना चिकित्सक के ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए अफसरों ने चार में ताला लगवा दिया। इसके बाद रविवार को फिर से खोल दिए गए। मामले की भनक लगने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एसडीएम और सीएमओ को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सेंटरों पर जाकर उनको बंद करा दिया है। प्रशासन की इस सख्ती से संचालकों में खलबली मची हुई है। भाजपा नेता रवि यादव ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद शनिवार को नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने पुलिस के साथ सेंटरों को चेक किया था। इस दौरान अरोग्य, बालाजी, शैलेष और जीवनधारा में चिकित्सक मौजूद नहीं मिले थे। वहीं सेठ और ग्लोबल के यहां चिकित्सक खुद अल्ट्रासाउंड कर रहे ...