कानपुर, जून 7 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जिले में सैकड़ों की तादाद में बिना नंबर के ओवरलोड डंपर सड़कों पर काल बनकर फर्राटा भर रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी व मिलीभगत से इनपर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इनपर नियंत्रण के लिए अरसे बाद अफसरों की देखरेख में चलाए गए अभियान में एक बिना नंबर के ओवरलोड वाहन को सीज कर दिया गया। जबकि 185 वाहनों का चालान हुआ। इस अभियान में भी छोटे वाहनों पर ही जिम्मेदारों का अधिक जोर रहा। जिले में बाइक व कार सवारों को यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अफसर खासे चौकस नजर आते हैं। लेकिन लगातार हो रहे हादसों के बाद भी बिना नंबर वाले ओवर लोड डंपर जिम्मेदारों के रहमो करम से सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। टोल बचाने के चक्कर में बिना नंबर के एक हजार से अधिक म...