बदायूं, अप्रैल 16 -- गर्मी बढ़ने के साथ जिले में बिजली संकट गहराने लगा है। उपभोक्ताओं को शेडयूल के तहत बिजली नहीं मिल रही। लोकल फॉल्ट के नाम पर बार-बार बिजली की कटौती की जा रही है। फॉल्ट होने या ट्रांसफॉर्मर फुंकने पर अधिशासी अभियंता से लेकर एसडीओ व जेई तक उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते। वहीं, उपकेंद्रों पर बने बिजली शिकायत केंद्रों पर तैनात कर्मचारी या तो गायब रहते हैं या उनके फोन ही रिसीव नहीं होते हैं। बिजली गुल होते ही उपकेंद्रों के फोन नॉट रीचेवल आने लगते हैं। जेई या कर्मचारी का यदि किसी तरह फोन उठ भी जाए तो वह शिकायत दर्ज करवाने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। जनपद के लोगों की मांग है कि सीयूजी नंबर समय पर उठ जाये तो समस्या का हल भी आसानी से हो सकता है। जनपद में 21 नगर पालिका व नगर पंचायत एवं 1037 ग्राम पंचायतों इन...