लखनऊ, मई 25 -- सख्ती कुछ दिन हुई, अब कार्रवाई न करने के लिए बनाया जा रहा दबाव विभाग की गोपनीय जांच में हो रहे ऐसे खुलासे दिल्ली मै बैठे कई संचालक चलवा रहे कई रूट पर बसें लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज में किसान पथ पर डबल डेकर बस में यात्रियों के जिंदा जलने के बाद शुरू हुई जांच में परिवहन विभाग के अफसर व कर्मचारियों की साठगांठ भी सामने आ रही है। इसमें साफ हो रहा है कि कई रूटों पर डग्गामार बसें व अन्य गाड़ियां इनकी मिलीभगत से ही संचालक चलवा रहे हैं। यही वजह है कि कई बार सख्ती के बाद भी इन बसों का अवैध संचालन कभी नहीं थमा। इस हादसे के बाद कई रूटों पर चल रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाने लगी तो कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया जाने लगा है। परिवहन विभाग की गोपनीय जांच में ऐसे ही कई मामले खुल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक साल में जारी...