प्रयागराज, जून 5 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन जिला कारागार नैनी में उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ जेल अधीक्षिका अमिता दुबे एवं कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से पौधे लगाए गए। महिला बंदियों के साथ निरुद्ध बच्चों ने भी आम, कटहल, नीम आदि के कुल 50 से अधिक पौधे लगाए। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रो. शशि कपूर के संरक्षण एवं प्राचार्य प्रो. मंजू लता की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी एवं पौधारोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...