लखनऊ, मई 24 -- संस्कृति विभाग में कई तरह के भुगतान में हुआ खेल एसटीएफ इन बिन्दुओं पर भी कर रही जांच विभाग के कई कर्मचारियों के होंगे बयान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संस्कृति विभाग में कलाकारों व अन्य मदों से होने वाले भुगतान में अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लम्बे समय से खेल चल रहा था। एसटीएफ ने जब गायिका की शिकायत पर जांच कर इवेंट मैनेजर नील विजय को गिरफ्तार किया तो ऐसे ही कई खुलासे हुए। नील विजय ने कई जानकारियां दी। इसके बाद ही संस्कृति विभाग में सहायक निदेशक की भूमिका पता करने के लिए कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। इन कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे। भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में कलाकारों को भुगतान देने में इवेंट मैनेजर ने खेल किया था। इसकी शिकायत हुई तो एसटीएफ को जांच दी गई। रिटायर डिप्टी एसपी की बेटी को दो लाख 41 हजार रुपये ...