रुद्रप्रयाग, सितम्बर 6 -- जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के गठन के बाद पहली परिचयात्मक एवं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी कठैत ने कहा कि अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही जनपद का समग्रह विकास होगा। इस मौके पर वर्ष 2025-26 के लिए 71.27 करोड़ का बजट पारित किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय लिया गया। जिपं अध्यक्ष द्वारा उन्हें यह निर्देश दिए गए कि रुद्रप्रयाग एक आपदा-प्रभावित जिला है, इसलिए सभी अफसर जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि भविष्य में होने वाली जिला पंचायत की समीक्षा बैठकों में वे स्वयं मौजूद रहें। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन भी ...