गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग, प्रयागराज के अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस) शिव कुमार राय के निर्देशन में गुरुवार को जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने आय स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) से संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार में टीडीएस कटौती की प्रक्रिया, त्रैमासिक टीडीएस स्टेटमेंट दाखिल करने की प्रक्रिया और इन प्रावधानों का अनुपालन न करने पर संबंधित दंडात्मक प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजन में आयकर अधिकारी अजीत कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत और आयकर निरीक्षक सौरभ यादव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...