निज प्रतिनिधि, मई 2 -- बांका जिले के चांदन प्रखंड के सुईया बाजार में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो युवकों के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक फैजल अंसारी (20 वर्ष) और बसीम अंसारी (18 वर्ष) के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। आपको बता दें 15 मार्च को थाना क्षेत्र के गढ़ुआ जंगल के पास वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गाड़ी से हादसा हुआ, उसके बावजूद मृतकों के परिजनों को बंधक बनाया गया। उनके साथ मारपीट की गई और झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास हुआ। यह शर्मनाक है, पुलिस को जनता की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन वो रक्षक की जगह भक्षक बन गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बेलगाम...