बेगुसराय, अगस्त 31 -- नावकोठी, निज संवाददाता। केन्द्र तथा राज्य सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। कभी नागरिक संशोधन बिल तो कभी वक्फ बिल आदि लाकर आम नागरिकों को मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र कर रही है। नई शिक्षा नीति लाकर गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश कर रही है। कारपोरेट मित्रों द्वारा संचालित निजी विद्यालयों को बढ़ावा दे रही है। ये बातें वरिष्ठ किसान नेता प्रताप नारायण सिंह ने भाकपा नावकोठी के विष्णुपुर में आयोजित 12वे अंचल सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के नाम पर गरीब, मजदूर, सर्वहारा मतदाताओं के नाम काटने की साजिश एनडीए सरकार कर रही है। वह आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को अपने जद में लेकर सत्ता पर काबिज होने ...