महोबा, सितम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने देवी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्वों पर सुरक्षा को बेहतर रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को देर शाम चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी राजेश एस ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए । कहा कि अफवाह फैला कर शांति व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के बाद शहर में पैदल मार्च किया। देवी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत को परखा। उन्होंने मिशन शक्ति टीम के साथ महिलाओं को जागरूक किया। दुर्गा समितियां के पदाधिकारी को भी सुरक्षा नियमों के पालन के निर्देश दिए ।कहा कि विसर्जन जुलूस में सुरक्षा नियमों का हर हालत में पालन होना चाहिए। इस मौके पर ...