मधुबनी, नवम्बर 24 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। थाना परिसर स्थित सभागार में सोमवार को पुलिस मुख्यालय एवं मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 खजौली मनोज राम की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग व आम लोग शामिल हुए। बैठक में डीएसपी मनोज राम ने कहा कि चुनाव बाद क्षेत्र का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाकर रखने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की। डीएसपी ने थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से दस दस लोगों का नाम व मोबाइल नंबर की सूची तैयार की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समन्वय स्थापित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भ्रामक ...