दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सिविल सोसाइटी और पूजा समिति सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि पंडाल निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बने और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र एवं महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्हो...