हरिद्वार, जुलाई 3 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने यात्रा को लेकर कांवड़ सेवा ऐप बनाने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि यात्रा मार्ग की निगरानी ड्रोन और एआई तकनीक से की जाए। यह निर्देश उन्होंने बैठक के दौरान दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मेला नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं और विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन एंड क्लीन कांवड़ यात्रा राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...