चंदौली, सितम्बर 20 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी नवरात्र, दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को लेकर शुक्रवार को अलीनगर थाना परिसर में पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सभी वर्गों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए कोई भी व्यक्ति अगर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अवरोध पैदा करेगा। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन समितियां पंडाल बनाते समय प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग-अलग बनाएं। ताकि अत्यधिक भीड़ होने के बाद श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। आरती के समय हर पंडाल में रस्सी की बैरिकेडिंग कर दी जाए। ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।...