जहानाबाद, जून 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता शांति और भाईचारे के वातावरण बकरीद पर्व मनाने के उद्देश्य से बुधवार को हुलासगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। बैठक में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और राजनीतिक दलों से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाया जाएगा। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर प्रेम और शांति के वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यद...