रांची, मार्च 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। होली, सरहुल और ईद पर्व को लेकर मंगलवार को सिकिदिरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता जरूरी है। क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हिंसक और अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सभी की सजगता जरूरी है। पर्व के दौरान अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन फारूक खान ने किया। सभी सदस्यों को थाना प्रभारी ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर बाबूलाल टुड्डू, पूर्व उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, श्रवण मुंडा, ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, हरातू मुखिया राजेंद्र बेदिया, हेसातू मुखिया अनिता बरला, चाड़ू मुखिया रोजलीन लकड़ा, शनिचरवा, न...