पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अफवाह फैलाकर जीएमसीएच में हंगामा करने के मामले में केहाट थाना में मृतक के परिजन समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। केस घटना के वक्त ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त ईएनटी विभग के विशेषज्ञ डॉ. गोपाल कुमार झा के आवेदन पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि गत 16 अगस्त को संध्याकालीन इमरजेंसी के वक्त तीन दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया था। इनमें दो व्यक्तियों को मृत अवस्था में लाया गया था। तीसरे काफी गंभीर डाक्टर वस्था में था, जिसकी मौत 10-15 मिनट तक इलाज के क्रम में हो गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शाम करीब 6 पोस्टमार्स्टम के लिए भेजा गया, तब तक मृतक के परिजन अस्पताल आ चुके थे। पोस्टमार्टम कक्ष के पास एक शव के ऊपर रोने-धोने के क्रम में उसके नाक, मुंह से ख...